Wakf Amendment Bill: PDP नेता (PDP leader)इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti)ने वक्फ संशोधन बिल ( Wakf Amendment Bill)को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस(National Conference) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) वाले सबसे बड़ा प्रोपेगेंडा कर रहे हैं। आज राज्य में फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)के बेटे उमर अब्दुल्ला (Omer Abdullah)मुख्यमंत्री हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया लेकिन हमारे मुख्यमंत्री (CM Omer Abdullah)क्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी बीजेपी (bjp)के साथ सेटिंग हो चुकी है कि हम वक्फ (waqf)के खिलाफ प्रस्ताव नहीं लाएंगे।
#waqfamendmentbill #iltijamuftionwakfamendmentbill #nc #omerabdullah #section40waqfact #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers
~CO.360~HT.318~ED.108~GR.125~